मंगलवार व्रत विधि,कथा व आरती

|| मंगलवार के व्रत की विधि ||



- यह हनुमान जी का व्रत है|

- पूजन में लाल फूल और मिष्ठान चढ़ाये जाते हैं|

- इस दिन शाम के समय, हनुमान जी का पूजन करने के बाद एक बार भोजन करना होता है|

भोजन में मीठी चीजें खाई जाती हैं|

- मंगलवार का व्रत सभी प्रकार के सुखों को देने वाला है|

- इसे करने से भक्त के रक्त विकार दूर होते हैं|

- उसको राज सम्मान व पुत्र की प्राप्ति होती है|



|| मंगलवार व्रत कथा ||



प्राचीन काल की बात है, एक नगर में एक ब्रह्मण युगल रहता था| उस दम्पत्ति के कोई सन्तान न हुई थी, जिसके कारण पति-पत्नी दुःखी थे| वह ब्राहमण हनुमान जी की पूजा हेतु वन में चला गया| वह पूजा के साथ महावीर जी से एक पुत्र की कामना प्रकट किया करता था| घर पर उसकी पत्नी मंगलवार व्रत पुत्र की प्राप्ति के लिये किया करती थी| मंगल के दिन व्रत के अंत में भोजन बनाकर हनुमान जी को भोग लगाने के बाद स्वयं भोजन ग्रहण करती थी| एक बार कोई व्रत आ गया, जिसके कारण ब्राम्हणी भोजन न बना सकी, तब हनुमान जी का भोग भी नहीं लगाया| वह अपने मन में ऐसा प्रण करके सो गई कि अब अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर अन्न ग्रहण करुंगी|





वह भूखी प्यासी छः दिन पड़ी रही| मंगलवार के दिन तो उसे मूर्छा आ गई तब हनुमान जी उसकी लगन और निष्ठा को देखकर अति प्रसन्न हो गये| उन्होंने उसे दर्शन दिए और कहा – मैं तुमसे अति प्रसन्न हूँ| मैं तुझको एक सुन्दर बालक देता हूँ जो तेरी बहुत सेवा किया करेगा| हनुमान जी मंगलवार को बाल रुप में उसको दर्शन देकर अन्तर्धान हो गए| सुन्दर बालक पाकर ब्राम्हणी अति प्रसन्न हुई

ब्राम्हणी ने बालक का नाम मंगल रखा|





कुछ समय पश्चात् ब्रह्मण वन से लौटकर आया. प्रसन्नचित्त सुन्दर बालक घर में क्रीड़ा करते देखकर वह ब्राहमण पत्नी से बोला – यह बालक कौन है. पत्नी ने कहा – मंगलवार के व्रत से प्रसन्न हो हनुमान जी ने दर्शन दे मुझे बालक दिया है| पत्नी की बात छल से भरी जान उसने सोचा यह कुलटा व्याभिचारिणी अपनी कलुषता छुपाने के लिये बात बना रही है| एक दिन उसका पति कुएँ पर पानी भरने चला तो पत्नी ने कहा कि मंगल को भी साथ ले जाओ, वह मंगल को साथ ले चला और उसको कुएँ में डालकर वापिस पानी भरकर घर आया तो पत्नी ने पूछा कि मंगल कहाँ है|





तभी मंगल मुस्कुराता हुआ घर आ गया| उसको देख ब्राहमण आश्चर्य चकित हुआ, रात्रि में उसके पति से हनुमान जी ने स्वप्न में कहे – यह बालक मैंने दिया है| तुम पत्नी को कुलटा क्यों कहते हो| पति यह जानकर हर्षित हुआ| फिर पति-पत्नी मंगल का व्रत रख अपनी जीवन आनन्दपूर्वक व्यतीत करने लगे| जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पढ़ता या सुनता है और नियम से व्रत रखता है उसे हनुमान जी की कृपा से सब कष्ट दूर होकर सर्व सुख प्राप्त होता है|



|| अथ मंगलवार की आरती ||



आरती कीजै हनुमान लला की । दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।

जाके बल से गिरिवर कांपै । रोग-दोष जाके निकट न झांपै ।।

अंजनि पुत्र महा बलदाई । संतन के प्रभु सदा सहाई ।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए । लंका जारि सिया सुधि लाये ।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई । जात पवनसुत बार न लाई ।।



लंका जारि असुर सब मारे । सियाराम जी के काज संवारे ।।

लक्ष्मण मूर्च्छित पड़े सकारे । लाय संजीवन प्राण उबारे ।।

पैठि पताल तोरि जमकारे । अहिरावण की भुजा उखारे ।।

बाईं भुजा असुर संहारे । दाईं भुजा संत जन तारे ।।

सुर नर मुनि आरती उतारें । जय जय जय हनुमान उचारें ।।



कंचन थार कपूर लौ छाई । आरति करत अंजना माई ।।

जो हनुमान जी की आरती गावे । बसि बैकुण्ठ परमपद पावे ।।

लंक विध्वंस किए रघुराई । तुलसिदास प्रभु कीरति गाई ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post