ऐसा करने से जल्द मिलेगी मनचाही वधू




कहा जाता है कि अगर कोई भी टोना या टोटका गुप्त नवरात्रि के दिन किया जाये तो वह सफल होता है| हिंदू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल प्रतिपदा से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, जिसका समापन माघ शुक्ल दशमी को होगा। धर्म ग्रंथों के अनुसार गुप्त नवरात्रि में प्रमुख रूप से भगवान शंकर व देवी शक्ति की आराधना की जाती है। इनकी आराधना करने से गुप्त सिद्धियां प्राप्त होती हैं। यदि दिनों किए जाने वाले टोने-टोटके भी बहुत प्रभावशाली होते हैं, जिनके माध्यम से कोई भी मनोकामना पूर्ति कर सकता है। अगर आपके विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो नीचे लिखा उपाय करने पर शीघ्र ही आपको मनचाही दुल्हन मिलेगी| 

उपाय- 

गुप्त नवरात्रि में पड़ने वाले हर सोमवार को किसी शिव मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए शिवलिंग को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर शुद्ध जल शिवलिंग पर चढ़ाकर पूरे मंदिर को झाड़ू लगाकर साफ करें।फिर भगवन भोलेनाथ की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से उपासना करें| उसके बाद रात्रि के करीब 10 बजे के पश्चात अग्नि प्रज्वलित कर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए घी से 108 बार भगवन शंकर को आहुति दें| 11 दिनों तक नित्य इसी मंत्र की पांच माला जप भगवान शिव के सम्मुख करते रहें शीघ्र ही मनोकामना पूर्ण होगी और आपको मनचाही दुल्हन मिलेगी|

Post a Comment

Previous Post Next Post