सावन सोमवार व्रत विधि, कथा व आरती





श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिव जी के व्रत किए जाते हैं। श्रावण मास में शिव जी की पूजा का विशेष विधान हैं। कुछ भक्त जन तो पूरे मास ही भगवान शिव की पूजा-आराधना और व्रत करते हैं। अधिकांश व्यक्ति केवल श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार का ही व्रत करते हैं। श्रावण मास के सोमवारों में शिव जी के व्रतों, पूजा और शिव जी की आरती का विशेष महत्त्व है। शिव जी के ये व्रत शुभदायी और फलदायी होते हैं। इन व्रतों को करने वाले सभी भक्तों से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं। 





|| सावन सोमवार व्रत विधि ||





प्राचीन शास्त्रों के अनुसार सोमवार के व्रत तीन तरह के होते हैं। सोमवार, सोलह सोमवार और सौम्य प्रदोष। सोमवार व्रत की विधि सभी व्रतों में समान होती है। इस व्रत को श्रावण माह में आरंभ करना शुभ माना जाता है। श्रावण सोमवार के व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। 





सावन सोमवार व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है। शिव पूजा के बाद सोमवार व्रत की कथा सुननी आवश्यक है। व्रत करने वाले को दिन में एक बार भोजन करना चाहिए।





व्रतधारी सावन माह के हर सोमवार ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठें| घर की साफ़- सफाई कर घर में गंगा जल छिडकें| उसके बाद स्नानादि करके पवित्र हो लें तत्पश्चात घर में ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान शिव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। पूरी पूजन तैयारी के बाद निम्न मंत्र से संकल्प लें- 





'मम क्षेमस्थैर्यविजयारोग्यैश्वर्याभिवृद्धयर्थं सोमव्रतं करिष्ये'





इसके पश्चात निम्न मंत्र से ध्यान करें-





'ध्यायेन्नित्यंमहेशं रजतगिरिनिभं चारुचंद्रावतंसं रत्नाकल्पोज्ज्वलांग परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम्*।


पद्मासीनं समंतात्स्तुतममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं विश्वाद्यं विश्ववंद्यं निखिलभयहरं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रम्*॥





ध्यान के पश्चात 'ऊँ नमः शिवाय' से शिवजी का तथा 'ऊँ नमः शिवायै' से पार्वतीजी का षोडशोपचार पूजन करें। पूजन के पश्चात व्रत कथा सुनें। तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण करें। इसकें बाद भोजन या फलाहार ग्रहण करें।





|| सावन सोमवार व्रत फल ||





सोमवार व्रत नियमित रूप से करने पर भगवान शिव तथा देवी पार्वती की अनुकम्पा बनी रहती है। जीवन धन-धान्य से भर जाता है। सभी अनिष्टों का भगवान शिव हरण कर भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।





|| सावन सोमवार व्रत कथा ||





एक कथा के अनुसार जब सनत कुमारों ने भगवान शिव से उन्हें सावन महीना प्रिय होने का कारण पूछा तो भगवान भोलेनाथ ने बताया कि जब देवी सती ने अपने पिता दक्ष के घर में योगशक्ति से शरीर त्याग किया था, उससे पहले देवी सती ने महादेव को हर जन्म में पति के रूप में पाने का प्रण किया था। अपने दूसरे जन्म में देवी सती ने पार्वती के नाम से हिमाचल और रानी मैना के घर में पुत्री के रूप में जन्म लिया। पार्वती ने युवावस्था के सावन महीने में निराहार रह कर कठोर व्रत किया और उन्हें प्रसन्न कर विवाह किया, जिसके बाद ही महादेव के लिए यह विशेष हो गया। यही कारण है कि सावन के महीने में सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी लड़कियों व्रत रखती हैं|





|| शिव जी की आरती ||





जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।


ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।


हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।


त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।


त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।


सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।


सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।


प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।


पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा ।


भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला ।


शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





काशी में विराजे विश्वनाथ, नंदी ब्रह्मचारी ।


नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी ॥


ॐ जय शिव ओंकारा





त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे ।


कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥


ॐ जय शिव ओंकारा


Post a Comment

Previous Post Next Post