नए साल में सिर्फ 90 दिन ही बजेगी शहनाई





वर्ष 2014 में कुल 90 दिन शहनाइयां बजेंगी। जून माह में जहां सर्वाधिक 17 दिन विवाह के लिए शुभ हैं, वहीं नवंबर माह में मात्र एक दिन ही वैवाहिक संयोग है। विगत वर्ष की अपेक्षा कम मुहूर्त होने पर लोगों को अधिक भागदौड़ करनी होगी। 





वर्ष 2014 में वैवाहिक आयोजन के लिए मात्र 90 दिन का ही संयोग बन रहा है। विगत वर्ष 126 दिन का संयोग था। इसकी अपेक्षा इस वर्ष वैवाहिक दिनों की संख्या कम हो गई है। इस वर्ष कुल 90 दिन का वैवाहिक संयोग है। इसमें जनवरी में 11 दिन, 18 जनवरी, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 व 28 जनवरी को वैवाहिक आयोजन हो सकता है। इसके अलावा फरवरी माह में 3, 4, 8, 9, 10, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 26 फरवरी को शुभ मुहूर्त माना गया है। इस प्रकार फरवरी माह में 16 दिन शहनाई बज सकती है। 





मार्च माह में 7 दिन लगन के लिए शुभ हैं। इसमें 2, 3, 4, 7, 8, 9 व 14 मार्च शामिल है। अप्रैल माह में विवाह के लिए 9 दिन, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 26 व 27 अप्रैल को लोग विवाह का दिन तय कर सकते हैं। मई माह में 15 दिन विवाह के लिए शुभ हैं। इसमें 1, 2, 7, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 19, 23, 24, 25, 29 व 30 मई को वैवाहिक समारोह का आयोजन किया जा सकता है।





जून माह में सर्वाधिक 17 दिन लगन मुहूर्त के लिए उत्तम हैं। इसमें 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25 व 26 तारीख को धूमधाम से शहनाई बजाई जा सकती है। जुलाई माह में 5 दिन का योग है। इसमें 1, 2, 3, 4 व 5 जुलाई को वैवाहिक आयोजन हो सकता है।





नवंबर माह में मात्र एक दिन 30 नवंबर को ही विवाह का योग है, जबकि वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में 9 दिन का संयोग बनता है। इसमें 1, 2, 5, 6, 7, 12, 13, 14 व 15 दिसंबर को शहनाई बज सकती है। अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में वैवाहिक आयोजन के लिए कोई संयोग नहीं बनता है।





www.pardaphash.com


1 Comments

  1. बहुत सुंदर !
    नववर्ष शुभ हो मंगलमय हो !

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post