
एक अध्ययन में यह बात पहली बार साबित हुई है कि पुरुषों की अनामिका उंगली उनकी तर्जनी उंगली से लंबी होती है जबकि महिलाओं में इसका ठीक उल्टा होता है। इस अधयन्न से यह निष्कर्ष निकला है कि स्त्रियों की अपेक्षा जिस पुरुष की अनामिका उंगली जितनी लंबी होगी उसकी सेक्स लाइफ उतनी ही अच्छी होने की संभावना है|
यह भी बता दें आपको कि जिस व्यक्ति की अनामिका की लंबाई जितनी अधिक होगी स्त्रियाँ उतनी ही ज्यादा उस पुरुष के प्रति आकर्षित होती हैं|
إرسال تعليق