अगर आपके लाडले की शादी में आ रही हैं दिक्कतें तो करें यह आसान उपाय




 आप भी जानते होंगे कि अक्सर यही होता है जब विवाह की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है और कभी बिगड़ते-बिगड़तेबन भी जाती है। इसीलिए तो विवाह के बारे में यह कहा जाता है कि यह सब उस लोक से ही निर्धारित होता है। विवाह का जिक्र होते ही युवक-युवतियों के मन में लड्डू फूटने लगते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उसकी शादी कब कब होगी । लड़के के अलावा हर मां-बाप की यही इच्छा होती है कि उनके बेटे का विवाह धूम-धाम से हो। लेकिन कभी-कभी किन्ही कारणों से लड़के के विवाह में अड़चने आ जाती है| 

अब आपको अपने लाडले की शादी के लिए घबराने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज आपको एक ऐसा सरल उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपके लाडले की चट मंगनी पट विवाह हो जायेगा|

तो आइये जाने क्या है सरल उपाय-

आपको बता दें कि कुम्हार अपने चाक को जिस डंडे से घुमाता है, उसे किसी तरह किसी को बिना बताए हासिल कर लें। डंडा घर में लाने के बाद उसे किसी कोने में खड़ा कर दें और फिर घर के किसी कोने को साफ़ करने के उपरांत उस स्थान पर गेरू या गोबर से लिपाई कर लें| तत्पचात उस स्थान पर उस डंडे को लंहगा-चुनरी व सुहाग का अन्य सामग्री से सजाकर दुल्हन का स्वरूप देकर एक कोने में खड़ करके गुड़ और चावलों से इसकी पूजा करें। 

ऐसा करने से लड़कों का विवाह जल्द हो जाता है|

Post a Comment

Previous Post Next Post