16 जनवरी से फिर गूंजेंगी शहनाईयां




आपको बता दें कि करीब महीने से रुकी शहनाइयों की गूंज सोमवार से फिर से सुनने को मिल जायेंगी, क्योंकि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास समाप्त हो गया। नव वर्ष 2012 में सावों का पहला शुभ मुहूर्त 15 जनवरी को गोधूली वेला के साथ शुरू हो जायेगा। 

हमारे ज्योतिषाचार्य आचार्य विजय कुमार बताते हैं कि इस माह 15,16,18, 19, 20, 21, 27, 28, 29 व 30 जनवरी को सावों की धूम रहेगी। फरवरी माह में शादी के नौ मुहूर्त हैं। एक से आठ मार्च होलाष्टक और 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मीन मलमास होने से सावों पर विराम रहेगा। 

इसके अलावा 27 अप्रैल से 14 जून तक गुरु और शुक्र का तारा अस्त होने और 30 जून से 23 नवंबर के बीच चातुर्मास होने के कारण भी विवाह संपन्न नहीं हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post