हर सपना कुछ-न कुछ कहता है। कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहरभर देते हैं। जब व्यक्ति निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ क्रिया शुन्य हो जाती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अलौकिक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है।
आपको बता दें कि आप अपने सपनों में भूत-प्रेत, मुर्दे आदि देख रहे हैं तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत अचानक बदलने वाली है| हमारे ज्योतिषाचार्य आचार्य विजय कुमार बताते हैं कि डरावने सपने जहाँ अशुभ फल देने वाले होते हैं वही कुछ शुभ संकेत भी देते हैं। यदि आपको ऐसे सपने आने लगे तो समझें आपके साथ कुछ होने वाला है।
आप सपने में किसी मुर्दे को पुकारते हैं तो समझ जाइये कि आप पर कोई विपत्ति आने वाली है आप को दुःख भोगना पड़ सकता हैं, वहीँ, अगर सपने में साफ-सुथरी शमशान दिखाई दे तो समझिए कि जल्द ही आपके व्यापार में वृद्धि होने वाली है।
इसके अलावा जिस व्यक्ति के स्वप्न में अपनी शवयात्रा दिखाई दे उसकी उम्र बढ़ जाती है। परंतु यदि कोई रोगी ऐसा स्वप्न देखता है तो उसकी शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है। सपने में जिसे ताबूत में मुर्दा रखा दिखाई दे तो निकट भविष्य में उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है।
आपको बता दें कि सपने में किसी मुर्दे से बात करते हुए देखें, तो समझ जाइए कि बहुत ही जल्दी आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। इसके अलावा स्वप्न में जो किसी की कब्र पर लिखी हुई पंक्तियां पढ़ता है उसे उच्च पद प्राप्त होता है।
सपने में अपनी ही पत्नी का शव देख रहे हैं तो समझ जाइए कि आप किसी रोग से पीड़ित होने वाले हैं, इसके अलावा आप किसी प्रेत आत्मा से मित्रता कर रहे हैं तो समझ जाइए कि आपके उद्योग व व्यवसाय में वृद्धि होने वाली है। स्वप्न में जो विष पीकर मर जाए तो वह रोगी हो जाता है तथा अनेक दु:खों को भोगता है।
www.pardaphash.com
إرسال تعليق