अभी तक आपने केवल इंसानों में तलाक और बेवफाई की ख़बरें सुनी होगी लेकिन अभी जो खबर आ रही है वह बेहद हैरान कर देने वाली है| खबर के मुताबिक़ पक्षी भी अपने साथी को तलाक दे देते हैं इतना ही नहीं कई पक्षी तो ऐसे हैं जो मादा को रिझाने के लिए तरह-तरह की आवाजें निकालते हैं और यदि वह मादा उसकी अदा पर फ़िदा हो गई तो वह उसके साथ हो लेते हैं और अपने साथी का त्याग कर देते हैं| कुछ पक्षी कई से रिश्ते बनाने के शौकीन होते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में वाइल्ड लाइफ विभाग के प्रो. एचएसए याहया ने दशकों के शोध से कई नायाब चीजें पुस्तक में संजोई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रो. एचएसए याहया गत 40 साल से पक्षियों पर शोध कार्य में लगे हुए हैं। खासकर वारबेट प्रजाति के पक्षी, खरमोर, नरकोंडम हॉर्न बिल व सफेद पंख वाली बतख पर। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी उर्दू में लिखित पुस्तक गर्द-ओ-पेश में कई चिड़ियों के बारे में पूरा उल्लेख किया है। उनके मुताबिक़, सारस और आस्ट्रिया का पहाड़ी कौवा (रैबीन) एक ही जीवनसाथी के साथ पूरी उम्र काट देते हैं। नर हो या मादा, कोई अपनी जिंदगी में दूसरे को नहीं आने देता।
इसके अलावा शोध में पाया गया कि बया पक्षी सबसे ज्यादा जोड़े बनाते हैं। नर पक्षी घोंसला अधूरा छोड़ देता है। बाकी का घोंसला जोड़ा बनने पर दोनों बनाते हैं। मादा बया को अच्छा नर मिल जाता है तो वह पहले वाले को छोड़ देती है। वहीँ, मोर व गुजरात में पाए जाने वाले खरमोर का जीवन सबसे जुदा होता है। यहां नर अपना जोड़ा बनाने के लिए उछलकूद करके खास आवाज निकालते हुए मादा को रिझाता है। मादा मोर इनकी अदा पर फिदा हो जाती है। यही वजह है कि मोर के साथ एक से अधिक मोरनियां रहती हैं|
इसके अलावा शोध में यह भी पाया गया कि अमेरिकन मॉकिंग वर्ल्ड व पॉलीएंड्री ऐसी प्रजातियां हैं, जिसमें मादा एक से अधिक नर से संबंध बनाती है। वर्ल्ड ऑफ पैराडाइज की भी एक प्रजाति ऐसी ही है जो गलत साथी का चयन या फिर दुर्घटना में घायल होने पर भी नर या मादा पार्टनर बदल लेते हैं। इतना ही नहीं दूसरा नर अगर ज्यादा आकर्षक है तो भी मादा अपने पुराने साथी को छोड़ उसके साथ हो लेती है|
www.pardaphash.com
إرسال تعليق