फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में एंट्री कर कामयाबी की चमक बरकरार रखने
वाले फिल्मस्टार अजय देवगन आज 45 साल के हो गये हैं| अपनी आँखों से सब कुछ
बयान कर देने वाले अजय बिन किसी हंगामे के दर्शकों के आज भी चेहते स्टार
हैं|
फ़िल्मी दुनिया के स्टार अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है| उनका जन्म
दिल्ली में 2 अप्रैल, 1969 को हुआ था| अजय के पिता वीरू देवगन हिंदी
फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे, जबकि उनकी मां वीना देवगन ने एक-दो फिल्मों
का निर्माण किया था| बचपन से ही पिता के साथ सेट्स पर जाते-जाते अजय ने भी
फिल्मी दुनिया में आने का मन बना लिया| उन्होंने मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी
की|
अजय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे'
से की थी| अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने 'बेस्ट मेल डेब्यू' का
फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किया| इसके बाद उन्होंने वर्ष 1992 में “जिगर”
फिल्म में काम किया जो एक हिट फिल्म साबित हुई| वर्ष 1994 तो अजय देवगन के
लिए सबसे अच्छा साल साबित हुआ| इस वर्ष अजय देवगन ने तीन हिट फिल्में दीं,
जिनमें 'दिलवाले', 'सुहाग' और 'दिलजले' शामिल थीं| वर्ष 1999 में उन्होंने
'प्यार तो होना ही था' और 'जख्म' जैसी फिल्में की| “जख्म” के लिए उन्होंने
पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता|
वर्ष 1995 में आई फिल्म “हलचल” में पहली बार काजोल और अजय की जोड़ी फ़िल्मी
पर्दे पर नज़र आई| इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्में की जो बेहद
हिट रहीं जैसे ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू
चाचा’ और ‘यू मी और हम’|
फ़िल्मी पर्दे पर एक-दूसरे का साथ निभाते-निभाते काजोल और अजय इतने नज़दीक आ
गये कि वर्ष 1999 में दोनों ने शादी कर ली| कहा जा सकता है की शादी के बाद
का समय अजय के लिए खुशियां लेकर आया| उनके लिए वर्ष 2010 सफल रहा| 'गोलमाल
3', 'राजनीति', 'ऑल द बेस्ट', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों
ने उन्हें 2010 का सबसे कमाऊ कलाकार बना दिया था|
إرسال تعليق